टर्मक्स ऐप से टेलीग्राम ग्रुप में मेंबर कैसे एड करे !

Termux ऐप से टेलीग्राम ग्रुप में मेंबर कैसे ऐड करे । बिलकुल फ्री तरीका । samfeatures.com

आज के इस आर्टिकल में हम टेलीग्राम ग्रुप में मेंबर बढ़ाना सीखेंगे ।
ग्रुप के अंदर मेंबर बढ़ाने के लिए । सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका बताने वाला हूं इस तरीके में हम एक्स फ्री एप्लीकेशन जिसका नाम है। Termux का उपयोग करने वाले हैं मैं आपको जो बताऊंगा आपको पूरा ध्यान से देखना है आर्टिकल में अंत तक आप अच्छा मेंबर एडिंग कर पाओगे ।
पहले टेलीग्राम ग्रुप में मेंबर एडिंग बढ़ाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों का ध्यान रखना पड़ेगा ।
आपको सबसे पहले टमक्स एप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा।
आप टेलीग्राम ग्रुप के अंदर ही मेंबर बढ़ा सकते हैं चैनल के अंदर नहीं।
दोस्तों ग्रुप के अंदर मेंबर होते हैं और चैनल के अंदर सब्सक्राइबर होते हैं मेंबर को हम अपनी मर्जी से जोड़ सकते हैं हटा सकते हैं लेकिन सब्सक्राइबर अपनी मर्जी से सिर्फ ज्वाइन होता है उन्हें हम जोड़ नहीं सकते 
जिस ग्रुप से मेंबर स्क्रैप करेंगे या फिर उठाएंगे वह ग्रुप पब्लिक होना चाहिए और उस ग्रुप में मेंबर छिपे हुए नहीं होने चाहिए।
इतना आपने जान लिया अब एडिंग करना स्टार्ट करते हैं आपको बताई गई स्टेप को फॉलो करना है।
स्टेप – १
अपने फोन में termux ऐप डाउनलोड कर लेना है जिसका लेटेस्ट वर्जन आपको किसी भी वेबसाइट पर मिल जाएगा या फिर मैं नीचे लिंक डाल रखा हूं इस वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है और termux लेटेस्ट वर्जन ही डाउनलोड करना है। यहां से डाउनलोड कर सकते है। आप 
इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करते ही अब आपको इसमें स्टोरेज परमिशन चालू कर देनी है।
दोस्तों टमक्स ऐप डाउनलोड होने पर आपको इस तरह का नजर आएगा आपको इसको अपने फोन में ओपन करना है यह जो डॉलर का चिन्ह है यह अपना कमांड देने का चिन्ह है यहां से आपको कमांड देनी है नीचे बताए गई स्टेट में आपको सारी कमांड मिलेगी एक-एक कमांड को पूरा करना है कमांड बिल्कुल गलत मत करना ।
स्टेप -२ आपको नीचे कुछ कमांड दे रहा हूं एक-एक करके आपको सारी कमांड लगानी है ।
apt update
apt upgrade
pkg install python
pip install colorama
pip install telethon

सारी कमांड लगा ली होगी। इसके बाद अब आपको स्क्रिप्ट डाउनलोड करनी पड़ेगी इस स्क्रिप्ट का लिंक में नीचे डाल रहा हूं वहां से आप स्क्रिप्ट डाउनलोड कर लेना और अपनी फोन गैलरी में या फाइल मैनेजर में उसको एक्सट्रैक्ट कर लेना ।



स्टेप -३
आपको कुछ कमांड दे रहा हूं यह अब आपको स्क्रिप्ट एक्सट्रेक्ट करने के बाद लगानी है अपनी तरफ एप्लीकेशन में !

कमांड आपको स्क्रिप्ट के लिए लगानी है इससे आप की स्क्रिप्ट ओपन हो जाएगी ।
cd /storage/emulated/0/simple
दोस्तों अब यह आपको कमांड लगानी है ।
cd simple
और अब आपको यह छोटी सी कमांड ls लगानी है अगर हरे कलर में स्क्रिप्ट का नाम आ गया तो समझ लेना आप की स्क्रिप्ट चालू हो गई
ls
अब आपको यह कमांड लगानी है। इस कमांड में थोड़ा सा टाइम लग सकता है लेकिन यह कमांड जरूरी है।
pip install -r requirements.txt 
कमांड लग गई है दोस्तों अब आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर आ जाना है और एक ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम Quick Edit है।
एप का लिंक मैंने नीचे डाल रखा है आप इसे डाउनलोड कर लीजिए यह एक आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
इस ऐप को डाउनलोड कर ले। बाद में इसको ओपन करना है। ओपन करने के बाद कार्नर पर क्लिक करके अपनी स्क्रिप्ट से phone csv वी सेलेक्ट करना है ।
से फोन सीएसबी में आपको नंबर डाल देने हैं जिनसे आप मेंबर एडिंग करना चाहते हो जैसे मैंने इतने सारे नंबर डाल रखे हैं मैं सबसे एडिंग करने वाला हूं ।
के घर के नंबर को सेव कर लेना है फिर एग्जिट पर क्लिक कर देना है फिर आपको config.ini क्लिक करना है ।
Fromgroup में वो लिंक डालनी है जिससे मेंबर निकालने हो या स्क्रेप करने हो और to group में आपके ग्रुप के लिंक डालनी है जिसमें एडिंग करनी हो ।
मरने के बाद अब आपका काम हो गया है आपको पाइथन सिंपल डॉट पाई वाली कमांड लगानी है ये ।
python simple.py

स्टेप -४ आपके सामने आपकी स्क्रिप्ट ओपन हो जाएगी इसमें आपको लोग इनका और मेंबर ऐड का ऑप्शन दिखाई देगा आपको पहले लॉगिन पर क्लिक करना है आपको एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है एक क्लिक करना है
फिर आपके नंबर पर ओटीपी आएगा जो नंबर आपन लगाया था सब का ओटीपी आपको लगा देना है एक-एक करके अब उसके बाद एग्जिट पर क्लिक कर देना है।
अब आपको मेंबर एडिंग करने के लिए ऑप्शन 2 पर क्लिक करना है दूसरा ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपकी मेंबर एडिंग होना स्टार्ट हो जाएगी ।
करता हूं दोस्तों आर्टिकल अच्छा लगा होगा अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए अगर आर्टिकल आपको समझ में नहीं आया हो तो आप यूट्यूब पर हमारी वीडियो भी देख सकते हैं । धन्यवाद।
Thanks। For Read
Jay Ghunawat ❤️

1 thought on “टर्मक्स ऐप से टेलीग्राम ग्रुप में मेंबर कैसे एड करे !”

Leave a Comment