Paytm सर्विस एजेंट कैसे बने !
पेटम सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करना होगा ! और साथ ही कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा !
अब चलिए बताते हैं आपको पेटम सर्विस एजेंट बनने का जरिया !
- सर्विस एजेंट क्या होता हैं !
सर्विस एजेंट के बारे में अगर आप बिलकुल ही अपिरिचित हैं तो में आपको बता दू की अगर किसी कम्पनी की सेवाओं को आप लोगो के पास लेकर जाते हैं और उनका उपयोग करने के लिए बोलते हैं ! तो वो एक तरह का सर्विस एजेंट होता हैं ! ऐसा हर तरह के फील्ड में होता हैं! ये काम गैर सरकारी होते हैं ! लेकिन अगर पैसे की बात करे तो बहुत्व अच्छे पैसे आप इस से कमा सकते हैं ! दोस्तों किसी कंपनी का एजेंट बनने के लिए आपको बहुत कुछ करना होता हैं ! लेकिन कभी कभी आपको इसके अवसर भी मिलते हैं !
सर्विस एजेंट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरहं से हम बन सक्ते हैं ! फर्क बस इतना हैं की आप ऑफलाइन में आपको घूम फिरके काम होता हैं और ऑनलाइन में वही काम घर बैठे करना होता हैं !
PAYTM जैसी बहुत विश्वासनीय कंपनी आपके लिए सर्विस एजेंट का अवसर लेकर आयी हैं ! जिसमे आप काम ऑनलाइन ,घर बैठे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं !
- योग्यता क्या चाइये ?
पेटम सर्विस एजेंट बनने आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की बिलकुल जरुरत नहीं हैं ! इसमें आपको 10 वी ,12 वी ,या फिर डिग्री धारक भी ये काम कर सकते हैं ! सरत आपको एंड्राइड मोबाइल चलाने की जानकारी होनी चाइये जो आजकल सबको रहती हैं !
पेटम सर्विस एजेंट में आपको किसी तरह की डेटा रिकॉर्ड एंट्री नहीं करनी होती हैं ! इसमें बहुत लोग तो अपनी knowlege से सर्विस एजेंट काम कर रहे हैं ! जो सिर्फ 10 वी पास हैं ! आसान से शब्दो में बात करे तो पेटम सर्विस एजेंट के बारे में आपकी इतनी योग्यता होनी चाइये की आप पेटम का उपयोग करना भलीभाती जानते हो ! अगर आपको पेटम के बारे में थोड़ा सा भी पता है ंतो आप आसानी से ये काम कर सकते हैं !
बढ़ती बेरोजगारी में रोजगार मिलना बहुत मुश्किल हो गया हैं ! और इसमें शिक्षा की अगर बात करे तो शिक्षित लोग भी उतने ही बेरोजगार आपको मिलेंगे जितने अशिक्षित या अल्पशिक्षित मिलेंगे ! किसी भी तरह की ऑनलाइन नौकरी में आपको सिर्फ टेलेंट का ही पैसा मिलेगा ! इसमें योग्यता का कोई असर नहीं पड़ता हैं
अगर आप योग्यता के बारे में अच्छी तरह समझ गए हो और पेटम सर्विस एजेंट बनने के योग्य हो तो आगे बढ़े और जानते हैं आगे के स्टेप आगे क्या करना होता हैं !
- काम कितने समय करना पड़ता हैं ?
पेटम सर्विस एजेंट को काम करने के लिए किसी ऑफिस को नहीं जाना होता हैं ! जैसा की मेने आपको बताया था की ये ऑनलाइन और फ्री सर्विस हैं ! तो देखिये काम आपको घर बैठे ही करना रहता हैं ! काम आपके के ऊपर ही निर्भर हैं आप कितना कर पाते हैं ! इसमें आपको काम के ही पैसे मिलते हैं ! जो 30000 मेने सेल्लेरी बताई थी वो कोई फिक्स नहीं हैं ! आप इस से ज्यादा भी कमा सकते हैं ! बस निर्भर करेगा आपके काम करने के ऊपर !
- काम क्या करना रहेगा ?
एक पेटम एजेंट के बहुत काम होते हैं ! जैसा की आपको नाम से ही पता लग रहा हैं की आपको पेटम की सर्विस पर एजेंट के रूप में काम करना है !
जैसे आपको कुछ काम की जानकारी में बताता हु !
ALL IN ONE QR CODE बेचना
PAYTM SOUNDBOX बेचना
FASTAGE बनाना या बेचना
PAYTM EDC कार्ड मशीन लगवाना या बेचना
MOVIE टिकेट बेचना
फ्लाइट टिकेट बुक करवाना
बस,ट्रेन टिकट बेचना !
DTH TV रिचार्ज करना
PAYTM DISH CABLE लगवाना
PAYTM BANK MONEY
जैसी कई सेवाओं में काम करना होता है ! जो आप बहुत आसानी से कर सकते हैं ! पेटम सर्विस एजेंट के ये काम होते हैं ! अगर आप ये काम कर सकते हैं तो आसानी से आप पेटम सर्विस एजेंट बन सकते हैं ! अब आपको एक फॉर्म भरना होगा जो आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आसानी से भर सकते हैं !
- फॉर्म कैसे भरे ?
पेटम सर्विस एजेंट के बारे में अच्छी तरह जानने के बाद अब सवाल आता हैं की इसका फॉर्म कैसे भरे ! क्या क्या करना होगा !
दोस्तों फॉर्म भरना बहुत आसान हैं ! फॉर भरने से लेकर पेटम अधिकारी से बात करने तक की पूरी जानकारी आपको मिल रही हैं !
फॉर्म भरने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे !
इस फॉर्म में आपको कुछ जानकारी देनी होगी ! जो बिलकुल सही देनी होगी ! जैसे सबसे पहले आपको आपका
नाम
लिंग
राज्य
शहर
पिनकोड
ईमेल पता और फ़ोन नंबर
शिक्षा योग्यता
जन्म दिन [18 से काम उम्र के लोग इस फॉर्म को नहीं भर सकते हैं ]
क्या आपके पास खुद का एंड्राइड मोबाइल हैं तो आपको Yes पर क्लिक करना हैं
WEBINAR SESSION में आपको जो दिन अच्छा लगे वो भर दे !
लास्ट में एक सवाल आएगा ! आप हमारे पास कैसे पूछे ? तो आपको गूगल उत्तर देना हैं
इसके बाद आप अच्छे से फॉर्म को चेक करले ! आपने कोई गलती तोह नहीं की हैं ! अगर कुछ गलत हो तो उसे सहीं करले और SUBMIT पर क्लिक करे ! अब आप पेटम सर्विस एजेंट बन चुके हैं ! आपको उस नंबर पर एक कॉल या मैसेज आएगा जो पेटम की तरफ से होगा ! आगे आपको क्या काम करना हैं वो कॉल समझा देगा !
उम्मीद करता हु आप अब एक अच्छे पेटम एजेंट बन सकते हैं ! महत्वपूर्ण जानकारी आपको बतानी हैं !
की पेटम सर्विस एजेंट बनने या किसी को बंनाने के बिच में अगर किसी भी तरह की पैसे से सम्भंधित बात आयी तो वो गलत होगी ! क्योंकी मेने आपको पहले भी बता था की ये एक फ्री सेवा हैं !
मेरा काम था रास्ता दिखाना चलना आपका काम हैं ! धन्यवाद
Very nice sit